श्रीमद्भगवद् गीता में वर्णित शिक्षा व्यवस्था की वर्तमान में प्रासंगिकता
अमन शर्मा
श्रीमद्भगवद् गीता में शिक्षा के पहलू हैं उनका वर्णन किया गया है तथा उस समय की शिक्षा प्रणाली की वर्तमान काल में क्या प्रासगिकता एवं उपयोगिता है, इस पर चर्चा की गयी है। शिक्षा के सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गयी है यथाः- विद्यार्थी, शिक्षक आदि। विद्यार्थी का शिक्षक के प्रति व्यवहार का भी वर्णन किया गया है तथा शिक्षक को विद्यार्थीयों की जिज्ञासा को किस प्रकार शान्त करना चाहिए। उस प्रकार के अनेक बिन्दुओं का वर्णन इस पत्र में किया गया है।