श्रीमद्भागवत-महापुराण के गोपीगीत का वैशिष्ट्य: एक विवेचन
अनमोल अग्निहोत्री, बैकुण्ठ नाथ शुक्ल
प्रस्तुत शोधपत्र में गोपीगीत के विभिन्न पक्षों में से केवल भक्तिशास्त्रीय पक्ष केन्द्रित रहकर उसके वैशिष्ट्य पर विचार किया है। इस शोधपत्र में भक्तिशास्त्र के आलोक में गोपीगीत में निहित भक्तिशास्त्रीय तत्त्वों का विवेचन किया गया है। इसके साथ ही यह भी स्थापित करने का विनम्र प्रयास किया गया है कि गोपीगीत में भक्तिशास्त्र का सम्पूर्ण साध्य-साधनतत्त्व निरूपित हुआ है तथा प्रमुख वैष्णव-सिद्धान्तों के बीज भी इसमें विद्यामान हैं। वैष्णवदर्शन के आधारभूत सिद्धान्त अवतारवाद का प्रतिपादन भी गोपीगीत में अत्यन्त दृढता के साथ किया गया है। भक्तिशास्त्र एवं वैष्णवदर्शन का सार गोपीगीत में विद्यमान हैं, यही गोपीगीत का एक महान् वैशिष्ट्य है।
अनमोल अग्निहोत्री, बैकुण्ठ नाथ शुक्ल. श्रीमद्भागवत-महापुराण के गोपीगीत का वैशिष्ट्य: एक विवेचन. Int J Sanskrit Res 2025;11(5):316-318. DOI: 10.22271/23947519.2025.v11.i5e.2835