पाणिनीय व्याकरणपरंपरा में उदाहरण - प्रत्युदाहरण : एक विवेचन
Aabha
प्रस्तुत शोधपत्र का विषय पाणिनीय व्याकरणपरंपरा में उदाहरण - प्रत्युदाहरण : एक विवेचन है । इसके अंतर्गत मुख्यतः पाणिनीय व्याकरणपरंपरा, उदाहरण - प्रत्युदाहरण तथा पाणिनीय व्याकरणपरंपरा में उदाहरण - प्रत्युदाहरण इन तीन बिंदुओं की यथासंभव विवेचना का प्रयास किया गया है ।