ललितविस्तर में वर्णित बोधि पक्ष‑धर्मों में प्रमुख चार ब्रह्मविहार
पद्मा ठाकुर
ललितविस्तर में तथागत के जन्म से लेकर धर्मचक्रप्रर्वतन तक का वर्णन प्राप्त होता है। सर्वार्थसिद्ध के बोधिसत्त्व बनने तथा बोधिसत्त्व से बुद्धत्व में परिणत कराने वाले धर्मों में कई बोधि पक्ष धर्मों का वर्णन प्राप्त होता है।