हिमाचल में बौद्ध तीर्थों का भौगोलिक एवं सांस्कृतिक-अध्ययन
डॉ. ज्योति, डॉ. आशीष कुमार और श्री तनजिन लोबजङ्ग
हिमाचल प्रदेश, जिसे "देव भूमि" के नाम से जाना जाता है। राज्य की प्राकृतिक सुंदरता के बीच स्थित बौद्ध मठ न केवल धार्मिक आस्था के केंद्र हैं, बल्कि वे सांस्कृतिक धरोहर के महत्त्वपूर्ण स्तंभ भी हैं। रिवालसर, ताबो मठ, की मठ, कर्दांग मठ और धर्मशाला जैसे प्रमुख स्थलों का अध्ययन करते हुए, यह शोध पत्र दर्शाता है कि इन स्थलों ने न केवल बौद्ध धर्म और कला को संरक्षित किया है, बल्कि आधुनिक समाज में मानसिक शांति, आध्यात्मिक उन्नति को बढ़ावा दिया है और पर्यटन के माध्यम से आर्थिक लाभ भी प्रदान किया है। इन स्थलों की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को समझाते हुए,यह शोध पत्र भी दर्शाता है कि हिमाचल प्रदेश का यह क्षेत्र बौद्ध धार्मिकता और सांस्कृतिक विरासत का केन्द्र है।