आचार्य मम्मट एवं श्री हर्ष के बीच मातुलीय सम्बन्ध का प्रस्फुटन एवं निरसन एक विश्लेषण
तानिया डसगोत्रा
अनेक वि़द्वान आचार्य मम्मट और श्रीहर्ष के बीच मातुलीय सम्बन्ध को प्रतिष्ठित करते हैं। क्योंकि एक जनश्रुति के अनुसार आचार्य मम्मट श्रीहर्ष के मामा थे। इस बात को अनेक तर्कों के द्वारा इस शोध पत्र में स्पष्ट किया गया है कि इनके बीच मातुलीय सम्बन्ध स्थापित नहीं हो सकताएक्योंकि इनके बीच लगभग 150 वर्ष का अन्तराल है।