सांख्य सूत्र पर आचार्य विज्ञान भिक्षु की टीका के आधार पर प्रकृति तत्व का विवेचन
डाॅ0 निवेदिता राय
सांख्य दर्शन भारत वर्ष के प्राचीन महत्वपूर्ण दर्शनों में अन्यत्म है, श्रुति स्मृति रामायण, महाभारत आदि पुरातन कृतियों में सांख्य योग के विचारों का अनेकों उदाहरण मिलते हैं। सांख्य दर्शन का मूलभूत ग्रन्थ है, महर्षि कपिल का ‘तत्वसमास’। यह ग्रन्थ अतिसंक्षिप्त तथा सारगर्भित है।