भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के नायक महात्मा गाँधी के व्यक्तित्व पर विभिन्न भाषाओं के साहित्य में बहुत कुछ लिखा गया है और लिखा जा रहा है। संस्कृत साहित्य भी कालक्रम एव उसके घ्टनाक्रमों से अछूता नहीं है और संस्कृत साहित्य में ऐसे अनेकानेक लेखक हुए है जो समसामयिक चरित्रों एवं घटनाओं पर अपनी लेखनी सेचमत्कृत साहित्य की सृष्टि करते हैं। संस्कृत साहित्य में भी ऐसे महाकवि हुए हैं जिन्होंने महात्मा गाँधी एवं उनके द्वारा कृत कार्यों को आधार बनाकर साहित्य सर्जना की है। यहाँ उसी का संक्षिप्त विवेचन करने का प्रयास किया गया है।