निरु. 2.14 में वर्णित आदित्य और द्युलोक के लिए छह साधारण नामें हैं । ये छह नामें ऋग्वेद में सूर्य के लिए भी प्रयुक्त हुई दिखाई देती हैं । इसलिए इन छह आदित्यवाचक नामों में से सूर्य के लिए प्रयुक्त नामों का अध्ययन करना यह प्रस्तुत शोधनिबंधका उद्देश्य है । यहाँ ऋग्वेद सायणभाष्य और ग्रिफिथ भाष्य के आधार से इन नामों की विवेचनात्मक चर्चा की है ।